SONU SHARMA BIOGRAPHY IN HINDI
आज हम बात करने जा रहे हैं एक ऐसे शख्स के बारे में जिनका मानना है की अगर जीवन में कुछ भी ठान लिया जाए की हमें ये करना है तो वह वयक्ति कुछ भी कर सकता है, जी हाँ हम आज बात करेंगे एक बहुत की बड़े वय्वसायी और MOTIVATIONAL स्पीकर सोनू शर्मा जी के बारे में। सोनू शर्मा नेटवर्क मार्केटिंग में महारथ हासिल करने के साथ साथ लोगो को अपनी सामान कैसे बेचनी या ख़रीदिनी चाहिए जैसे समस्याओं का हल बताते हैं। श्री शर्मा लोगो को अपने यूट्यूब और विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से मोटीवेट और नेटवर्क मार्केटिंग के बारे में बताते रहते हैं।
MOTIVATIONAL SPEAKER SONU SHARMA की जीवन परिचय
इनका पूरा नाम सोनू शर्मा है , इनके माता पिता का नाम(अज्ञात) इनका जन्म 11 नवंबर 1981 को फरीदाबाद ,हरियाणा ,भारत में हुआ। इनकी स्कूलिंग शिक्षा दयानन्द पब्लिक स्कूल में हुई थी जो की फरीदाबाद में है। इनकी कॉलेज की शिक्षा DAV कॉलेज चंडीगढ़ में हुई। इनहोने ACCOUNTED कर राखी हैं। सोनू शर्मा की NET वर्थ $ 5 MILLION है। सोनू शर्मा जाति से ब्राह्मण है। इनकी निवास स्थान फरीदाबाद है , वे अपने प्रेरक वयक्ति सचिन तेंदुलकर को मानते हैं।
सोनू शर्मा की निजी जीवन
भारत के हरियाणा में जन्मे सोनू शर्मा की जीवन प्रेरणाओं से भरा है। उनका जन्म फरीदाबाद के एक माध्यम वर्गीय परिवार में हुआ। उनका परिवार न तो जायदा आमिर था और न ही ज्यादा गरीब। शर्मा जी का उनहोने बचपन से ही आर्थिक तंगी देखि है , जिसके कारन उनका मन पढ़ाई में भी नहीं लगता था। वे बचपन से ही कुछ अलग वयक्तित्व के थे।
SONU SHARMA पढाई में ना ज्यादा तेज थे और ना ज्यादा कमजोर, वे कॉमर्स से पढाई किए और बाद में अकाउंटेंट भी किया। फिर उनहोने अकाउंटेंट के शिक्षक के तौर पर अपना करियर बनाना शुरू किया। हमेशा ही अपने सभी सेमिनार में लोगो प्रेरित के लिए कहते रहते हैं की अपना जीवन हमेशा अपने हिसाब से जीना चाहिए। सोनू शर्मा जी ने अपने जीवन में जयादा से ज्यादा पैसे कमाने का अत्यंत किए और इसमें उनहोने सबसे बढ़िया नेटवर्किंग वयापार को चुना और इसके जरिए उनहोने किस मुकाम को हासिल किया है वो आज किसी से छुपा नहीं है। सोनू ही खुशमिजाज वयक्तित्व आदमीं हैं हमेशा कुछ ना कुछ अलग करने प्रयास करते रहते हैं। शर्मा जी के बोलने के तरीका और उनके इंडिया के विभिन्न क्षेत्रो से उनके सेमिनार में शामिल होने और उनसे प्रेरणा लेने के लिए हजारो की लोग सेमिनार हैं और लाखो लोग तो उनके यूट्यूब चैनल के उनको सुनते हैं। सोनू शर्मा मोटिवेशनल स्पीकर के साथ साथ एक अच्छे BUSSINES ट्रेनर भी है जो लोगो को नेटवर्क वय्वसाय के बारे में शिक्षित करते हैं।
सोनू शर्मा जी को आज के लाखो युवा अपने जीवन प्रेरक मानते हैं और श्री शर्मा जी को अपना गुरु मानते हैं।
3 Comments
Very inspiring story
जवाब देंहटाएंGjb
जवाब देंहटाएंVery inspring story
जवाब देंहटाएंएक टिप्पणी भेजें
if you have any doubts, please let me know