मिस यूनिवर्स का ताज।
![]() |
INDIAN MISS UNIVERSE MISS HARNAJ KAUR SANDHU |
मिस यूनिवर्स।
13 दिसंबर 2021 को भारत की बेटी हरनाज कौर संधू ने एलियट ,इज़राल में होने वाले मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में जित हासिल कर आज पुरे भारत को गर्वावन्वित की है। ऐसे में जिस ताज को भारत लाने की ख़ुशी मनाई जा रही है की खासियत जानना भी बेहद जरुरी है। चलिए बताते हैं मिस यूनिवर्स के ख़िताब के साथ मिलने वाली पुरुस्कारों और लाभों के बारे में।
मिस यूनिवर्स को मिलने वाली सुविधा।
हर साल आयोजित होने वाली ,प्रतिष्ठित ब्यूटी पेजेंट शोज में से एक है मिस यूनिवर्स ,जिसमे दुनिया के लगभग सभी देश की सुंदरियाँ भाग लेती है ,उसी तरह भारत से भी भाग लेती है। परन्तु ताज किसी एक के ही माथे पर सजता है। ऐसे ही 21 वर्ष बाद भारत ने यह ताज अपने नाम किया है। यह 70 वे ब्यूटी पेजेंट था जिसमे भारत की ओर से चंडीगढ़ की रहने वाली बेटी हरनाज संधू ने यह ताज अपने और अपने देश के नाम किया है।
ऐसे में कई लोग यह जानना चाहते हैं की मिस यूनिवर्स को क्या-क्या सुविधा दी जाती होगी ,तो मई आपको बताता हूँ -वैसे तो यह कांटेस्ट कराने वाले लोग इस बात का कभी खुलासा नहीं करते हैं की जितने वाले को कितनी धन राशि दी जाती है ,फिर भी एक रिपोर्ट के अनुसार मिस यूनिवर्स को पहनाने वाली ताज की कीमत 5 मिलियन अमेरिकी डॉलर बताई गयी है ,जिसे भारत की रुपया में देखा जाए तो करीब 37 करोड़ के पास होती है। इसके आलावा भी मिस यूनिवर्स को एक साल के लिए कई सारी सुविधाएँ दी जाती है।
कई रिपोर्टो से यह पता चलता है की मिस यूनिवर्स को दी जाने वाली पुरुस्कार की राशि 250,000 अमेरिकी डॉलर है ,जिसकी कीमत भारतीय मुद्रा में लगभग 1.89 करोड़ रुपये है। इसके साथ कई अन्य सुविधाएँ भी दी जाती है,जो सीधे मिस यूनिवर्स के खाते में आती है। इसके आलावा मिस यूनिवर्स को नूयार्क मिस यूनिवर्स अप्पार्टमेन्ट में रहने के लिए एक साल तक अनुमति भी रहती है और इसे मिस USA के साथ साझा करना पड़ता है।
इतना ही नहीं मिस यूनिवर्स को वहां रहने के दौरान ,मिस यूनिवर्स ORGANATION द्वारा उन्हें राशन के सामान से लेकर कपडा तक हर सुविधा मुहैया कराइ जाती है। मिस यूनिवर्स को मिलने वाली सुविधा अभी खत्म नहीं हुई है। रोटी-कपडा और माकन के अलावे उसे अपनी लुक को परफेक्ट बनाने के लिए अस्सिस्टेंट और प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट की एक पूरी टीम भी दी जाती है। यहाँ उनके मेकअप के लिए मेकअप प्रोडक्ट,जूते ,कपडे,जवलेरी ,स्कीनकेयर समेत अन्य चीजों का खर्चा भी उन्हें एक साल तक दी जाती है।
मिस यूनिवर्स के ताज का मतलब क्या होता है।
अभी लोग यह जानते हैं की मिस यूनिवर्स बनाने वाली लड़की को एक महँगी ताज पहनाई जाती है ,लेकिन ये बात शायद कम ही लोग जानते हैं की उस ताज का मतलब आखिर क्या होता है। मौवाद के आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार मिस यूनिवर्स के ताज का मतलब मिहलाओं की आंतरिक शक्ति को दर्शाता है और सभी को यद् दिलाता है की शक्ति एकता में निहित है। उस रिपोर्ट में लिखा है - मिस यूनिवर्स पावर ऑफ़ यूनिटी क्राउन असाधारण शिल्प कौशल का एक अनूठा , बीस्पोक काम है जो दुनिया को एक शक्तिशाली सन्देश देता है ,जो दुनिया भर की महिलाओ के समुदाय को का प्रतिक है जिसके बंधन उन्हें एक जुट करता है।
रिपोर्ट के मुताविक 1725 सफ़ेद हिरे और तीन सुनहरे कैनरी हीरों का इस्तेमाल क्राउन में पंखुड़ियों ,पत्तियों और लताओं के क्राफ्टिंग के लिए किया गया है जो एक मजबूत सन्देश को दर्शाता है की हम अलग से ज्यादा मजबूत हैं।
भारत के मिस यूनिवर्स।
अभी तक संधू को मिलाकर तीन मिस यूनिवर्स हुई है -जिसमे पहली है साल 1994 में सुष्मिता सेन मिस यूनिवर्स की ख़िताब जितने वाली पहली बनी। इसके बाद वर्ष 2000 में लारा दत्ता ने छह साल बाद इस ख़िताब को अपने नाम किया था। लेकिन इसके बाद मनो कोई ग्रहण लग गया हो ,हर साल भारत ने कड़ी मेहनत के बावजूद यह ताज अपने नाम करने में असफल रहा। ऐसे में 21 साल के लम्बे इंतजार के बाद ,चंडीगड़ की रहने वाली हरनाज संधू ने एक बार फिर भारत को यह जश्न मानाने का मौका दिया और विरासत को आगे भी बढ़ाया।
0 Comments
एक टिप्पणी भेजें
if you have any doubts, please let me know