आईपीएस सुभाष दुबे
आईपीएस सुभाष दुबे का जीवन परिचय।
—वर्तमान युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणाश्रोत रहे आईपीएस सुभाष दुबे जिनका पूरा नाम आईपीएस सुभाष चंद्र दुबे है वे मूलरूप से सुल्तानपुर(उत्तरप्रदेश) के रहने वाले है
आईपीएस सुभाष दुबे सिविल सर्विस की तैयारी का ख्याल कब आया।
आईपीएस सुभाष दुबे को बचपन से ही पढ़ाई में खूब मन लगता था वे पढ़ने में काफी तेजतरार छात्र थे उन्होंने बचपन से ही ठान लिया था कि उन्हें आगे चलकर लाइफ में कुछ बड़ा करना है यूपीएससी का ख्याल उन्हे अपने हाई स्कूल के दौरान आया
आईपीएस सुभाष दुबे के वर्तमान स्थिति।
—आईपीएस सुभाष दुबे वर्तमान में वाराणसी में डीआइजी के पद पर नियुक्त है
आईपीएस सुभाष दुबे के बारे में।
~ आइपीएस सुभाष दुबे 2005 बैच के आईपीएस अधिकारी है
~ इनका रैंक डीआइजी (डेप्युटी इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस) है
~ आईपीएस सुभाष दुबे शादीशुदा है इनके दो बच्चे है
~ आईपीएस सुभाष दुबे को स्वंत्रतता दिवस के मौके पर उन्हे प्रशंसा चिन्ह भी मिल चुका है
~ आईपीएस सुभाष दुबे ने 12 लाख के इनामी नक्सली मुन्ना बिस्वकर्मा को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया जिससे us इलाके में रहले वालो लोगो को राहत की सांस मिली
~ आइपीएस सुभाष दुबे हिंदी मीडियम से यूपीएससी पास करने के बाद पूरे इलाहाबाद में खूब चर्चा हुई तथा खूब प्रशंसा हुई
*****
0 Comments
एक टिप्पणी भेजें
if you have any doubts, please let me know