संचिता बासु की जीवनी। SANCHITA BASU BIOGRAPHY IN HINDI

संचिता बासु।

संचिता बासु की जीवनी
इंटरनेट पर प्रसिद्ध संचिता का बासु टिक-टोक  स्टार रही है। उन्होंने स्नेक ऐप पर एक्टिंग एवं डांसिंग  वीडियो डालकर लोकप्रियता हासिल की है। फिलहाल इंस्टाग्राम पर रील्स वीडियो से लोगों का मनोरंजन करती है।
 अपने खूबसूरत अदाएं और कला उन्होंने ने साउथ फिल्म इंडस्ट्री में अपनी जगह बना ली है।  संचिता बासु ने टीवी पर डांस वीडियो देखकर छोटा-छोटा वीडियो बनाना शुरू किया था।


वह अपने मेहनत को बरकार रखते हुए शॉर्ट वीडियो बनाती रही और अपने अदाओं और अच्छी कलाओं के कारण लोगों के नजरों में बनी रही और देखते ही देखते एक स्टार बन गई।

संचिता बासु की जीवन। Life of Sanchita Basu.


संचिता का जन्म बिहार के भागलपुर में 2003 में हुआ था संगीता का परिवार भागलपुर शहर में रहता है और संगीता वहीं से इंटर की पढ़ाई कर रही है। साउथ अभिनेत्री संचिता के परिवार में इनके माता-पिता और इनकी दो छोटी बहनें हैं पिता का नाम सुरेंद्र यादव और उनकी माता का नाम विणा देवी है।

सहरसा जिले के सलखुआ प्रखंड के महादेवमंथ  सितुआहा पंचायत से निकली संचिता बासु ने साउथ फिल्म इंडस्ट्री तक का सफर तय कर दिया है।

संचिता लगातार 4 वर्षों के अनवरत संघर्ष के बाद उनका यह सुखद परिणाम आखिर सामने आ ही गया। भागलपुर से निकलकर टिक टॉक में पहचान के बाद संघर्ष करते हुए आखिर आज साउथ फ़िल्म इंडस्ट्री में उन्हें सफलता आखिर मिल ही गया।

कौन है संचिता बासु।


इंटरनेट पर प्रसिद्ध संचिता का बासु टिक-टोक  स्टार रही है। उन्होंने स्नेक ऐप पर एक्टिंग एवं डांसिंग  वीडियो डालकर लोकप्रियता हासिल की है। फिलहाल इंस्टाग्राम पर रील्स वीडियो से लोगों का मनोरंजन करती है।
 अपने खूबसूरत अदाएं और कला उन्होंने ने साउथ फिल्म इंडस्ट्री में अपनी जगह बना ली है।  संचिता बासु ने टीवी पर डांस वीडियो देखकर छोटा-छोटा वीडियो बनाना शुरू किया था।

संचिता बासु वर्तमान में एक फिल्म अभिनेत्री बन चुकी है जो कि अपनी पहली फिल्म जिसका नाम फर्स्ट डे फर्स्ट शो है। जिसके लिए उनको आजकल सोशल साइट पर बार-बार खोज जा रहा है।

संचिता बासु की फ़िल्म का नाम क्या है?


संचिता बासु के फिल्म पोस्टर।
             संचिता बासु के फिल्म पोस्टर।



संचिता बासु अपनी पहली फिल्म साउथ इंडस्ट्री की तरफ से "फर्स्ट डे फर्स्ट शो" लेकर आई है। जिसमें वह लीड रोल में हीरोइन की भूमिका निभाते हुए नजर आएगी। उनकी यह फिल्म 2 सितंबर 2022 को रिलीज हुई है इन्होंने अपने पॉलीफिल्म की पोस्ट अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।

●संचिता बासु का फ़िल्म कब रिलीज हुआ है?


2 सितंबर 2022 को।

संचिता बासु का परिवार।Family of Sanhita Basu.


संचिता का जन्म बिहार के भागलपुर में 2003 में हुआ था। संचिता का परिवार भागलपुर शहर रहता है और संचिता वहीं से इंटर की पढ़ाई पूरी कर रही है। साउथ अभिनेत्री संचिता की परिवार में इनके माता-पिता और इनकी दो छोटी बहनें हैं। पिता का नाम सुरेंद्र यादव और उनकी माता का नाम वीणा देवी है।

संचिता बासु इंस्ट्राग्राम।





1 टिप्पणियाँ

if you have any doubts, please let me know

एक टिप्पणी भेजें

if you have any doubts, please let me know

और नया पुराने